नारनौल, 27 दिसंबर।
उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल की अगुवाई में बुधवार रात जिला रेडक्रास की जिला अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा रैन बसेरा सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में मुआयना किया गया। इस मौके पर डीसी ने गरीबों को कंबल भी वितरित किए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास सचिव मनोरंजन शर्मा ने बताया कि इस अभियान में रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड तथा शहर के विभिन्न हिस्सों में ऐसे नागरिकों की पहचान की गई जो कि गरीब, बेघर व बेसहारा हैं और ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं।इन सबको रैन बसेरे में शिफ्ट किया गया। उपायुक्त ने नारनौल बस स्टैण्ड के पास चलाये जा रहे रैन बसेरे में जाकर सुविधाओं का जायजा लिया तथा कागजात चैक किए।इस मौके पर जिला अस्पताल कल्याण अनुभाग के चेयरमैन डा. प्रवीन, जिला भाजपा अध्यक्ष शिवकुमार मेहता तथा प्रधान नगर परिषद भारती सैनी भी मौजूद थी।
