फरीदाबाद। दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ भाज प्र महिला मोर्चा की जि़ला अध्यक्ष श्रीमती मीना ाण्डे, महामंत्री रीता गुँसाई एवं कमलेश भाटिया ने संयुक्त रू से किया । इस मौके र पर्षद गीता रैक्सवाल व ूर्व पर्षद ओम प्रकाश रैक्सवाल ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षाओं, प्रइमरी कक्षाओं, माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के छात्र छात्राओ ने बढ़चढ कर भाग लिया। स्कूल में चारों सदनों सदभावना सदन, र्अ णा सदन, कर्मणा सदन, साधना सदन के छात्र छात्राओं में भिन्न भिन्न खेलों में हिस्सा लेकर प्रतियोगिता में चार चांद लगाये।
इस अवसर प र बच्चो को सबोधित करते हुए भाज ा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना ाण्डे ने कहा कि बच्चे भगवान का रू होते है और इन्हे जिस रू में ढालो उसी में ढल जाते है और इनको सक्षम बनाने में सबसे महत्व ूर्ण स्थान स्कूल का होता है उन्होंने बच्चो से अ ील की कि वह मन लगा कर ढे और खेलो में भी हिस्सा लेें ताकि आ एक सफल व्यक्ति बन सके।
इस अवसर र श्री ओम प्रकाश रैक्सवाल ने बताया कि दूसरे दिन प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं के बीच दौड, चम्मच दौड, मेंढक दौड, धप् ी दौड, योगा इत्यादि खेल का आयेाजन हुआ । मेंढक दौड में नर्सरी कक्षाओं से विकास, वि िन, ख़ुशाल, सदभावना सदन ्रथम रहे । रिशु, आरुषि, नैना र्अ णा व सदभावना सदन से द्वितीय रहे ्रतिज्ञा ए निहाल र्अ णा सदन से तृतीय रहे । चम्मच दोड में नितिन सदभावना सदन से ्रथम ख़ुशाल, सदभावना सदन से द्वितीय नैना, साधना सदन से तृतीय, एवं ्राइमरी कक्षाओं से छात्राओं की दौड़ में ति , ूनम सदभावना सदन शीलू साधना सदन प्रथम रहीं, तन्नू साधना सदन, सुस्मिता सदभावना सदन, ायल कर्मणा सदन द्वितीय रहीं। सोनिया साधना सदन, जुली सदभावना सदन, निधि कर्मणा सदन तृतीय रहीं । ्राइमरी छात्रों की दौड़ में आयुष, कृष्णा, कर्मणा सदन, वि िन साधना सदन प्रथम रहे। हिमांशु, सुमित सदभावना सदन, सौरव र्अ णा सदन द्वितीय रहे। आलोक र्अ णा सदन, अर्श, जय सदभावना सदन तृतीय रहे ।
इस अवसर र स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मिथलेश सोम ने आए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया व स्कूल के स्टाफ़ का इस सारे खेलों में मेहनत ओर लगन से तैयारी करवाने के लिए प्रशंसा की । इस मौके र प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं का उत्साह, उल्लास, मस्ती,अनुशासन देखने को मिला ।

