फरीदाबाद।
रोड सेफ्टी ओमनी फाऊडेन्शन रजि एवं गुरू सेवक संघ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैय्यद वाडा ओल्ड फरीदाबाद, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद एवं खेड़ी ुल र सर्दियों के इस मौसम में दुर्घटनाओं से बचाव के चलते साईकिलों सहित विभिन्न वाहनो र फरीदाबाद उ ायुक्त श्री अतुल द्धिवेदी एवं एडिशनल डिप्टी कमिशनर श्री जितेन्द्र दहिया के निर्देशानुसार किया गया। इस कार्य की अध्यक्षता ंजाबी समाज के सर रस्त श्री दिनेश छाबड़ा के द्वारा की गयी।
इस अवसर र ्रधानाचार्य श्रीमती संदेश कुमारी सौलंकी, सुभाष आहूजा,ड्ड स. देवेन्द्र सिंह, अधिवक्ता आरटीए, सतीश आचार्य, एसएचओ कुलदी सिंह दहिया, वीरेन्द्र बलारा (टै्रफिक ताऊ),टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी हलवान), तेजिन्द्र सिंह चड्ढा, , अरूण वालिया, प्. वर्मा, सरजू आहूजा, धीरज खेड़ा, अनिल गुगलानी, अमित भल्ला, स. कुलदी साहनी, आशीष मंगला, दिनेश बंसल, जगजीत सिंह आदि उ स्थित रहे। इस मौके र मंच संचालन ब्रजेश शर्मा एवं ीटीआई जयदी राशर ने किया।
इस अवसर र उ स्थित जनो को सम्बोधित करते हुए सतीश आचार्य अधिवक्ता आरटीए एवं वीरेन्द्र बलारा (टै्रफिक ताऊ) ने संयुक्त रू से लगाये गये रिफलेक्टरो के बारे में बताया कि इनसे दुर्घटना से बचाव हो सकता है क्योकि इस सर्द मौसम एवं कोहरे की वजह से वाहनों का आ स में टकराना स्वाभाविक सा हो जाता है ंरतु उसके बचाव के लिए इस तरह के रिफलेक्टर हर वाहनो र लगाये जाये तो अवश्य ही सुरक्षित व दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
इस मौके र ंजाबी सभा के सर रस्त दिनेश छाबड़ा, ्रधानाचार्य श्रीमती संदेश कुमारी सौलंकी, टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी हलवान) ने संयुक्त रू से कहा कि सुरक्षा को सबसे महत्व ूर्ण माना जाता है मगर वह तभी हो सकती है जब हम यातायात के सभी नियम व कानूनो को जाने और उन र अमल करे। उन्होंने कहा कि इस तरह के रिफलेक्टर लगाने से वाहन दूर से ही दिखाई दे जाता है और दुर्घटना से बचा जा सकता है। टोनी हलवान ने कहा कि जल्द ही रिफलेक्टर लगाने के इस कार्य का आयोजन शहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाको में भी किया जायेगा ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

