नारनौल, 31 दिसंबर।
निराश्रित, निर्धन, नि:शक्त एवं वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत हर माह लगभग 21.71 करोड़ रुपए जिले के नागरिकों के खाते में सीधे भेजे जा रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने आज मीडिया सेंटर में आयोजित मासिक प्रेस कांफं्रेंस में दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 लाख 8 हजार 618 लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की पेंशन दी जा रही है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के तहत 74132 लाभार्थियों को लगभग 14 करोड़ 82 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। विकलांग पेंशन योजना के तहत 5222 लाभार्थियों को 1 करोड़ 44 लाख रुपए तथा विधवा पेंशन योजना के तहत 22981 लाभार्थियों को पेंशन उनके खाते में डाली जा रही है। इन तीनों श्रेणी के लाभार्थियों को 2 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि निराश्रित बच्चों को 1100 रुपए प्रति बच्चा तथा 2200 रुपए प्रति माह दो बच्चों आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें वे बच्चे लाभार्थी हैं जिनमें महिला के पति की मौत हो चुकी हो, बेसहारा हो या पति जेल में बंद हो, तलाकशुदा हो या उनके पति 100 फीसदी विकलांग हों। इसमें उनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा दो बच्चों तक ही लाभ दिया जाएगा।श्री शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य के स्थानीय निवासी की अप्राकृतिक मौत होने या अपंग होने पर भी सहायता राशि दी जाती है। मौत होने पर या स्थायी विकलांगता पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। एक अंग भंग होने पर 25 हजार तथा दो अंग भंग होने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भी मौजूद थे।



