नारनौल, 1 जनवरी।
आगामी 5 व 6 जनवरी को जिले में होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के संबंध में एसडीएम जगदीश शर्मा ने आज लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में सभी केंद्र अधीक्षकों, सुपरवाइजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की बैठक ली तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए।एसडीएम ने कहा कि अध्यापक समाज का निर्माण करने का काम करते हैं। यह परीक्षा अध्यापक बनने की पात्रता है। ऐसे में जरूरी है कि इस परीक्षा की गंभीरता को समझते हुए हम सब पूरी तरह निष्पक्ष होकर काम करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड, सरकार व जिला प्रशासन हमेशा पूरी तरह से सतर्क होकर काम कर रहा है। उसी का नतीजा है कि सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हुई हैं। इस बार भी परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी व बायोमैट्रिक की व्यवस्था होगी। अगर कहीं इनमें से कोई भी व्यवस्था सही नहीं है तो तुरंत बोर्ड के अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। एसडीम ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 40 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 27 महेंद्रगढ़ तथा 13 केंद्र नारनौल में स्थापित किए गए हैं। ये परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो इसके लिए सुपरवाइजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अलावा बोर्ड की भी फ्लाइंग रहेगी।उन्होंने बताया कि शनिवार को लेवल तीन का पेपर होगा। यह सायं 3 से 5.30 बजे तक होगा। इसी प्रकार रविवार को लेवल दो व एक का पेपर होगा। लेवल दो का सुबह 10 से 12.30 बजे तक तथा लेवल एक का सायं 3 से 5.30 बजे तक होगा। इस परीक्षा में महेंद्रगढ़ में एसडीएम महेंद्रगढ़ विनेश कुमार नोडल अधिकारी होंगे तथा नारनौल में डीडीपीओ कुलदीप सिंह नोडल अधिकारी रहेंगे।
