नारनौल, 2 जनवरी।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने आज लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों के संबंध में राज्य के सभी उपायुक्तों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने इन चुनावों की तैयारियों के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला महेंद्रगढ़ की ओर से उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने इस संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में रिपोर्ट दी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा ने निर्देश दिए कि हर पोलिंग बूथ पर आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर लें। इनमें रैंप व शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही दिव्यांग मतदाता को बूथ तक पहुंचाने के लिए वालंटियर लगाने के निर्देश।उन्होंने चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालना के लिए विभिन्न प्रकार की कमेटियों के गठन की तैयारियां अभी से करने के निर्देश दिए। श्री रंजन ने कहा कि अपने-अपने जिलों में ईवीएम व वीवीपैट के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए कालेजों व विश्वविद्यालयों में भी इसका प्रशिक्षण दिया जाए ताकि मतदाता पहले से ही इन मशीनों की कार्यप्रणाली से वाकिफ हों।उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर लगाने के लिए कर्मचारियों की पहचान करें तथा जिला के सभी कर्मचारियों की जनवरी माह की स्टाफ स्टेटमेंट मंगवाकर कर्मचारियों की संख्या मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर एसडीएम जगदीश शर्मा, चुनाव कानूनगो रामफल व चुनाव सहायक विनोद सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।