नारनौल, 4 जनवरी।
उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल के निर्देश पर आज आम लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त महावीर प्रसाद ने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों व सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की बैठक ली। एडीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में पडऩे वाले बूथों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा खुद मौके पर जाकर लें। सभी केंद्रों पर भवनों की स्थित सही हो, बिजली, रैंप, पानी, शौचालयों आदि की व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों की पहचान करें ताकि मतदान के दिन स्वयंसेवक उन्हें व्हील चेयर पर मतदान तक लेकर आ सकें। लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने भवनों में स्थापित होने वाले बूथों पर लोकसभा क्षेत्र का नाम, विधानसभा क्षेत्र के नाम तथा बूथ नंबर जरूर अंकित करवा दें। सभी अधिकारी एक बार फिर से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का अच्छी तरह से प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव से पहले ही वे उन मशीनों से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाएं। इस अवसर पर एसडीएम जगदीश शर्मा, चुनाव कानूनगो रामफल व सहायक विनोद सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।



