


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-सेका के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन जिला शिक्षा अधिकारी-कार्यालय नारनौल में किया गया। स्वयं सेवकों ने सर्वप्रथम विशेष सफाई अभियान चलाकर कार्यालय परिसर में लगे हुए फलदार पौधों की वाटिका में साफ सफाई की पौधों की कटाई, छंगाई आदि का कार्य किया। समापान समारोह के मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह सांगवान व अध्यक्षता कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र सिंह श्योराण ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से स्वयं सेवकों में प्रेम, आपसी भाईचारा, अनुशासन, परोपकार, सामाजिक समरसता, अच्छे संस्कार के भाव स्वत: ही उत्पन्न हो जाते है, जिसे अपनाकर व्यक्ति सामाजिक बनकर समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। विजेन्द्र सिंह श्योराण ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षायें नजदीक है, आप सभी स्वयंसेवक पूरी तनमयता के साथ अपना अध्ययन कार्य करें, जिससे विद्यालय गुरुजनों का व अभिभावकों का समाज में सम्मान बढ सकें। विद्यालय प्राचार्य भूपसिंह रंगा ने समापन समारोह में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने प्रंशसनीय कार्य किए है। इन्होंने समाज के सामने एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल यादव ने शिविर में सात दिवसीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया तथा भविष्य में भी समाज सेवा करने की प्रेरणा दी।शिविर में बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवको को पुरुष्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रमेश कुमार, डीओसी विरेन्द्र सिंह, लेखा प्रभारी मनोज कुमार, सहायक, रिषिराज, एसओ रतनसिंह, एएम (एम0आई0एस0), समाजसेवी विक्रम सिंह आफरिया आदि स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहें। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समापान के बाद स्वयंसेवको का जत्था डा. अनिल यादव के नेतृत्व में ढोसी की पहाडी व बाबा रामेश्वर दास मन्दिर के लिए प्रस्थान कर गया।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight
them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @
+91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं
और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर फोटो
/ वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।