



आज दिनांक 28.01.2019 को पं0 जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक के कुषल नेतृत्व में विज्ञान संकाय तथा श्ठतपहीज ब्ंतममत डंामतेश् संस्था के सहयोग से चल रहे सेमीनार के अन्तर्गत बीएससी प्रथम वर्श के विद्यार्थियों को यूपीएसी और एचपीएसी की प्रतिश्ठित परीक्षा आईएएस/एचसीएस के विशय में व्याख्यान दिया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा इन परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रष्न भी पूछे गये।
ठतपहीज ।बंकमउपब के डारेक्टर सनी कपूर ने विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के विशय में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा मुख्य वक्ता श्री नितेष षर्मा ।ब्च् ;न्च्ैब्द्धने विद्यार्थियों को इस परीक्षा का महत्व बता कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। आज के सेमीनार में डाॅ0 ओ0पी0 रावत, डाॅ0 षमषेर गुलिया, डाॅ0 षैलेष्वर कौषिक, डा0ॅ षालिनी मल्होत्रा, डाॅ0 विवेकानन्द, श्री अंकित कौषिक, श्री ललित कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार आदि प्राध्यापक षामिल रहें।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight
them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @
+91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं
और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर
फोटो / वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।