

नारनौल, 31 जनवरी।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज खंड नारनौल के गांव चिंडालिया में विभाग की भजन मंडली ने रागनी के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूक किया। महाशय बलबीर व उनकी भजन मंडली ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली सभी वर्ग की विधवाओं को उनकी लड़कियों की शादी में 51 हजार रुपए की शगुन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनकी लड़की की शादी के लिए 41 हजार रुपए की शगुन राशि दी जाती है। इसी प्रकार सभी वर्ग की विधवाओं, तलाकशुदा, निराश्रित महिलाएं तथा अनाथ, बेसहारा बच्चों जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हो, की शादी के लिए सरकार द्वारा 51 हजार रुपए की शगुन राशि दी जाती है।भजन मंडली ने रागनी के माध्यम से लोगों को बताया कि अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य जैसे छूआछूत मिटाने, बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलवाने, सफाई व्यवस्था करवाने तथा अन्य भलाई के कार्य जिनमें विशेष रुप से लड़कियों की शिक्षा, न्यूनतम मजदूरी, भूमि रहित मजदूर संगठन वाली पंचायतों को 50 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को विभिन्न उच्च प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है। इस स्कीम के तहत आय सीमा 2.50 लाख रुपए वार्षिक निर्धारित की गई है।इस अवसर पर कमलसिंह, ग्यारसी लाल, ईश्वर सिंह, रिसाल सिंह, चंद्रभान, राजेश, रामस्वरूप, रणबीर, बलवान, मुकेश, महेंद्र व गांव अन्य लोग मौजूद थे। इसके अलावा आज नांगल काठा में भी विभाग की भजन मंडली से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर डा. भूपसिंह, मुरलीधर, रामोतार, लालचंद, बहादुर, कैलाश चंद, बलवान, बिरेंद्र, पप्पू, जगदीश व गांव के अन्य लोग मौजूद थे।
फोटो:- गांव चिंडालिया में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देती भजन मंडली।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight
them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @
+91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं
और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर
फोटो / वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।