



सूरजकुंड (फरीदाबाद), 08 फरवरी।
33वें अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में गाजियाबाद से आए कालीनंदन तिवारी के स्टॉल पर आपको अनेक प्रकार के ग्रीन हैल्दी फूड मिलेंगे। जिनमें विशेष तौर पर पिज्जा बर्गर में प्रयोग होने वाला होल पिकल यहां उपलब्ध है। अमूमन इसे विदेशों में प्रयोग किया जाता है परंतु अब इसे कालीनंदन व उनकी टीम के प्रयासों से भारत में लांच किया गया है जिसे उनकी कम्पनी में ही बनाया जाता है। और इसकी विशेषता है कि यह विदेशी पिकल से कहीं ज्यादा क्वालिटी व कम दाम में यहां उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उनके स्टॉल पर वे शुद्घ शाकाहारी कॉलेस्ट्रोल मुक्त स्वास्थ्य वर्धक चिप्स, नमकीन तथा अनेक प्रकार की स्वास्थ्य वर्धक चीजें लोगों को कम दामों पर उपलब्ध करवा रहे हैं और पर्यटक इन उत्पादों को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
देश-विदेश की विशेष वस्तुओं को प्रदर्शित करते स्टॉल देखने को मिल रहे हैं। परंतु इनमें से कुछ विशेष हैं। अफगानिस्तान से आए हामिद का स्टॉल भी गेट नम्बर-1 के साथ स्थित है। जहां अफगानिस्तान की मशहूर शिलाजीत, केसर, केसर शहद व अन्य अनेक ऐसी चीजे जिनका आम बाजार में मिलना काफी कठिन होता है। स्टॉल संचालक हामिद ने बताया कि वे सूरजकुंड मेले में पहली बार शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया उन्हें मिल रही है। अभी मेले की शुरूआत है और जैसे-जैसे मेला आगे बढेगा उन्हें उम्मीद है कि ग्राहकों की कोई कमी नहीं रहेगी।
हामिद इससे पहले अंतर्राष्टï्रीय व्यापार मेला दिल्ली, कोलकत्ता, बैंगलुरू, भुवनेश्वर, अमृतसर सहित देश में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठिïत प्रदर्शनियों में अपना स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों की प्रतिष्ठïा बना चुके हैं। इस स्टॉल पर आपको 300 से लेकर 800 तक का सामान उपलब्ध है।
अगर आप सूरजकुंड मेले में परिवार सहित घूमने आए हैं तो अपने बच्चों को मुख्य चौपाल के नजदीक श्रीमती राजबाला के स्टॉल नम्बर- 285 पर भ्रमण करवाना ना भूलें। क्योंकि यहां आपके बच्चों के खेलने व सजावट का वह सभी जरूरी सामान व खिलौने मिलेंगे जो आपके बच्चों को पसंद हैं।
स्टॉल संचालक राजबाला पिछले कई वर्षों से यहां अपने पति के साथ स्टॉल लगाती आ रही है। राजबाला व उसके पति ने काफी वर्षों पूर्व हरियाणा सरकार की एक स्कीम के तहत डीआडीए के माध्यम से खिलौने बनाने की ट्रेनिंग ली थी और आज वे उसी ट्रेनिंग के बदौलत सैकड़ों महिलाओं को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें खुद का रोजगार देते हुए स्वाभिमान के साथ जीने की प्रेरणा देते हैं।
स्टॉल पर पहुंची मेले में पहली बार भ्रमण करने आई सोनीपत के गांव असदपूर की 10वीं कक्षा की छात्राएं कोमल, रवीना, शालू, मनीषा, अंजलि, श्वेता व दीप्ति ने कहा कि इन खिलौने की कारीगरी जबरदस्त है और ऐसे खिलौने उन्हें अपने यहां आसानी से व इतने कम दाम में नहीं मिले इसलिए वे अपने छोटे भाई के लिए एक टेडीबियर अवश्य खरीदकर ले जाएंगी।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight
them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @
+91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं
और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर
फोटो / वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।