
गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सी.आर.पी.एफ के काफिले पर पाकिस्तान समर्थित जैशे मोहम्मद आंतकवादी संगठन द्वारा किए गए आत्मघाती कायराना हमले में शहीद हुए 43 जवानों के विरोध में तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियिर सैकेंडरी स्कूल व सरस्वती ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने तिगांव की मार्किट व गांव में जलूस निकाला। इस मौके पर छात्रों ने पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारेवाजी करके अपना रोष प्रकट किया। जलूस से पूर्व छात्रों व अध्यापकों ने स्कूल के ग्राउंड में एकत्रित होकर शहीद जवानों को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैंन श्री वाई.के.माहेश्वरी ने अपने संबोधन मंे कहा कि वे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए कायराना हमले की कडी निंदा करते है। सरस्वती परिवार शहीद 44 रणबांकुरों की नमन करता है तथा सभी घायल जवानों को शीध्र स्वस्थ होने की कामना करता है। आज देश के हर नागरिक में इस आतंकवादी घटना को लेकर रोष व्याप्त है। श्री माहेश्वरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि आंतकवादी रूपी नाग का फन पूरी तरह से कुचल दिया जाए और इसके लिए हमारी सेना को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी व आतंकवादी ठिकानों को नेस्तानाबूत करने की खुली छूट दी जानी चाहिए।
फोटो कैप्शन: पुलवामा में हुए आंतकवादी हमले के विरोध में जलूस निकालते हुए सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @ +91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर फोटो / वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।