अपने रिश्तेदार के घर मिलने आया युवक उस समय बिजली का करंट लगने से बुरी तरह से झूलस गया । जब वह घर की छत्त पर टॉयलेट के लिए गया था। गंभीर अवस्था में उसे फरीदाबद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए डाक्टरों ने उसे दिल्ली सफदरजंग के लिए रैफर कर दिया। बुरी तरह से झुलसा हुआ दिखाई से रहा यह युवक गांव अटाली का रहने वाला मुस्तकीन है जो अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए फरीदाबाद की भारत कालोनी में आया हुआ था। जब लघुशंका के लिए छत्त पर बने टायॅलेट में गया तो उसी समय छत्त के उपर से जा रही बिजली की तारों में हुए धमाके से बुरी तरह से झुलस गया। रिश्तेदारों की मानें तो मुश्तकीन उनके यहां मिलने आया था और घर की छत पर टॉयलेट के लिए गया था लेकिन अचानक उन्हें जोरदार धमाका सुनाई दिया। जिसके बाद वे छत्त पर पहुंचे तो देखा की वह तारों से लिपटा हुआ है आनन फानन में उन्होंने डंडो की मदद से उसे तारों से अलग किया और अस्पताल लेकर पहुंचे हैं।
वहीं बीके अस्पताल के डाक्टर मनीष दयाल की मानें तो एक पेशंट झुलसी हुईं अवस्था में यहां पहुंचा था जो कि करीब 50 प्रतिशत जला हुआ था उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए दिल्ली सफदरजंग के लिए रैफर कर दिया गया है। उन्हें बताया बिजली की तारों की चपेट में आने से ये हादसा हुआ था।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @ +91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर फोटो / वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।