

फरीदाबाद, 23 फरवरी।सोलर ऊर्जा की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सेक्टर-12 के हुडा मेला प्रांगण में सोलर ऊर्जा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें भारत सरकार के मंत्रालयों सहित हरियाणा व उत्तराखंड राज्यों के सोलर ऊर्जा व रहन-सहन से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी औद्योगिक संगठन व संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर फरीदाबाद जिला भाजपा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं जिला पार्षद शैलेंद्र नंबरदार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सोलर ऊर्जा के सद्पयोग बारे में जानकारी हासिल कर आम जन को इसके उपयोग करने बारे अपील की। प्रदर्शनी में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआईआईडीसी), ट्रेड फेयर अथारिटी ऑफ हरियाणा इंटरप्राइजिज प्रोमोशन सेंटर (एचईपीसी) ने प्रदर्शनी में विशेष योगदान दिया। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उत्तराखंड की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हथकघा वस्त्रों, डिपार्टमेंट ऑफ एमएसएमई उत्तराखंड द्वारा उत्तरांचली जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तराखंड की ओर से फूल एवं सब्जियों के बारे में जानकारी दी गई। उत्तराखंड ऑर्गेनिक प्रगति बोर्ड द्वारा जैविक उत्तराखंड प्रगति के पथ पर, का संदेश दिया गया। उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति द्वारा एकत्रित आजीविका सहयोग परियोजना की स्वयं सहायता समूह की ओर से खाद्य सामग्री बारे जानकारी दी गई। सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जूट के उत्पादों की जानकारी दी गई। एनआरडीसी (नेशनल रिसर्च डवलपमेंट कारपोरेशन)द्वारा सरकारी व प्राईवेट शोध संस्थानों की जानकारी को औद्योगिक जगत को देने बारे में बताया गया। भारत सरकार के कोयला मंत्री की पीएसयू की वेस्टन कोल फिल्ड लिमिटेड़ नागपुर द्वारा ओपन कास्ट माईनस से निकलने वाले मिट्टी व रेत के उपयोग बारे में जानकारी दी गई। स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अंर्तगत भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने अपनी उपलब्धियों एवं शोध गतिविधियों को प्रदर्शित कर पोषण एवं औषधि पौधे बारे जागरूक किया। इस दौरान सोलर ऊर्जा के सद्पयोग के संबंध में एक सेमीनार का आयोजन किया भी गया, जिसमें सोलर ऊर्जा के अधिक से अधिक दैनिक व औद्योगिक उपयोग बारे लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन मेेंं राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, नेशनल स्किल डवलपमेंट कारपोरेशन, इंडियन ऑयल, गेल ऑथीरिटी ऑफ इंडिया की भी सराहनीय भूमिका रही। प्रदर्शनी के आयोजक भरत बाल्याण ने बताया कि कल प्रदर्शनी के अंतिम दिन प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @ +91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर फोटो / वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।