

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘स्पंदन-2019‘ का शुभारम्भ होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर.सी. कुहाड़ करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘स्पंदन-2019‘ के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के प्रदर्शन के लिए कलाकार उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय की कला, संस्कृति एवं विरासत संवर्द्धन प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ. आरती यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी भी अपनी सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करेंगे, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। उन्होनें कहा कि राज्यभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ सहित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां, चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी, मुरथल, चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें लाइट वोकल, वेस्टर्न वोकल, ग्रुप सांग (इंडियन, वेस्टर्न), लोकनृत्य, एकल नृत्य, फाइन आर्ट्स व कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @ +91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर फोटो / वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।