
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी व्यापर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने हरियाण सरकार के आखिरी बजट को सबका हितैषी बताते हुए कहा कि इस बजट ने एक बार फिर हरियाणावासियो को काफी कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा देश बजट प्रदेश हित में है और इस बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी इस बजट में काफी कुछ किसानो को दिया हैवही स्वास्थ्य बजट की बात करे तो 12.3 प्रतिशत की वृद्धि की है। सरकार ने 2०19-2० के लिए 1,32,165,99 करोड का बजट रखा है जो कि 2०18-19 के 1,15,198,29 करोड रू ये बजट से 14.73 प्रतिशत है जिसका लाभ हरियाणा वासियो को मिलेगा।
राजन मुथरेजा ने कहा कि हली बार किसानों को गन्ने की बकाया राशि के भुगतान के लिए 16 रु ए प्रति क्विंटल की सबसिडी दी गई। कृषि एवं सम्बंद गतिविधियों के लिए बजट अनुमान 2०19.2० में 3834.33 करोड रु ए रखा गया है जोकि 2०18.19 के 367०29 करोड रु ए बजट की तुलना में 4.5 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें कृषि क्षेत्र के लिए 221०.51 करोड रु ए, शु ालन के लिए 1०26.68 करोड रु ए, बागवानी के लिए 523.88 करोड रु ए और मत्स्य पालन के लिए 73.26 करोढ रु ए का रिव्यय शामिल है।
मुथरेजा ने कहा इसी तरह स्वास्थ्य एवं रिवार कल्याण क्षेत्र के लिए वर्ष 2०19.2० में 5०4०65 करोड रु ए बजट रखा गया है। जोकि वर्ष 2०18.19 के 4,486.91 करोड रु ए से 12.3 प्रतिशत ज्यादा है। इस बजट में स्वास्थ्य एवं रिवार कल्याण के लिए 3,126.54 करोड रु ए, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए 1,358.75 करोड रु ए, आयुष के लिए 337.2 करोढ रु ए, कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल के लिए 172.49 करोड रु ए और खाद्य एवं औषध प्रशासन के लिए 45.67 करोड रु ए बजट रखा गया है।
राजन मुथरेजा ने कहा कि इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, खेल, कोशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, उद्योग एवं वाणिज्य, गृह आदि का भी पूरा पूरा ध्यान रखा गया है और सभी को लाभ हुंचाया गया है
राजन मुथरेजा ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से हरियाणा वासियो के हित के लिए है और इस बजट से हरियाणा वासी प्रसन्न भी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बजट का स्वागत करना चाहिए और इस बजट में जो भी किया गया है उसके लिए सरकार व वित्त मंत्री का आभार जताना चाहिए।
Tell us your neighborhood’s grievances and we will highlight them for you. Contact us with photos/ videos on Whatsapp @ +91-8585999928.
हमें अपनी स्थानीय प्रशासनिक और सामाजिक समस्याएं बताएं और हम उन्हें आपके लिए उजागर करेंगे। Whatsapp @ + 91-8585999928 पर फोटो / वीडियो के साथ हमसे संपर्क करें।